Virat Kohli says never thought would get to spend so much time with Anushka Sharma. The lockdown caused due to the COVID-19 pandemic seems to be working well for star couple Virat Kohli and Anushka Sharma. In a conversation during the Cricket Connected Show on Star Sports, Kohli revealed that this is the most time he’s spent with Anushka.
कोरोना के चलते सभी खिलाड़ी घर पर समय बिता रहे हैं। ऐसे में साल 2017 में बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा से शादी करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी घर पर अपना सारा समय बिता रहे हैं। जिसको लेकर उनका मानना है कि अनुष्का के साथ इतना समय शादी के बाद कभी नहीं बिताया और इस समय काफी कुछ सीखने को भी मिल रहा है। इतना ही नहीं लॉकडाउन के चलते हम-एक दूसरे को पूरा दिन साथ रहने के कारण और अच्छे से जान पा रहे हैं।
#ViratKohli #AnushkaSharma #COVID-19Lockdown